बरुण ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही नवगछिया अनुमंडल में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई काम करना शुरू कर देगा जिससे यहां आने वाले रोगियों को काफी सहूलियत मिलेगी. दूसरी तरफ एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की स्थिति का जायजा नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक की मौजूदगी में लिया.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए मंगलवार को संबंधित विभाग के एक्सपर्ट द्वारा जगह को चिन्हित किया गया. जानकारी देते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि उत्पादन इकाई के लिए 25 बाय 20 फीट के एक भूखंड को चिन्हित किया गया है जो कि अनुमंडल अस्पताल परिसर में ही है और यह मुख्य अस्पताल के पास ही है.
जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि अगले सत्र में पढ़ाई को शुरू करवाने के लिए ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जिस पर संवेदक ने कहा कि 9 महीने के अंदर कार्य को पूर्ण कर भवन अस्पताल उपाधीक्षक के हैंड ओवर कर दिया जाएगा.
जानकारी मिली है कि उक्त भवन का निर्माण कार्य समाप्त होने की समय सीमा पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है लेकिन कोरोना काल आ के कारण भवन निर्माण कार्य में विलंब हुआ.
दोनों निरीक्षण कार्यक्रम में नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बी दास, डॉक्टर विनय कुमार भी मौजूद थे.