नवगछिया : कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अधिक से अधिक जांच हो और संक्रमण पर नियंत्रण हो सके इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कैंप लगाकर लोगों का कोरोना जांच कर रही है।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अलावे स्वास्थ्य विभाग की टीम नवगछिया प्रखंड के कदवा प्रतापनगर, उजानी एवं पकरा पंचायत में बुधवार को कुल 295 लोगों का एंटीजन किसके माध्यम से कोरोना जांच। इस दौरान पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रताप नगर कदवा में 37 लोगों का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उजानी में 108 लोगों का जांच किया गया। जिसमे एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पकरा पंचायत में एक सौ लोगों का जांच किया गया सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 50 लोगों का जांच किया गया।जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।