नवगछिया प्रखंड के पकरा, बगड़ी टोला, राजेंद्र कॉलोनी एवं नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। रविवार को सभी पांचों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 358 लोगों का कोरोना जांच किया गया।
जिसमें दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पकरा वार्ड तीन में 125 लोगों का जांच किया गया। जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। राजेंद्र कॉलोनी एवं कदवा बगड़ी टोला में 190 लोगों का जांच किया गया। जिसमें दो लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है।
नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 10 यात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अनुमंडल अस्पताल में 33 लोगों का जांच किया गया। जिसमें दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। इसके साथ 81 लोगों का आरटीपीएस जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है।