नवगछिया रैक पॉइंट पर बुधवार को गेहूं व अन्य अनाजों के रेक आने के कारण ट्रैक्टर एवं ट्रैक से माल ढुलाई को लेकर के भीड़ लग गया जिसके कारण मकनपुर से लेकर के रेलवे केविन तक दिनभर जाम लगा रहा।
जो इतना लंबा था कि रेलवे केबिन से लेकर के हॉस्पिटल थाना के समीप तक लोग फंसे रहे लोग रैक पॉइंट पर आने जाने को लेकर के ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अफरा-तफरी का माहौल रहा जिस कारण से एक ट्रैक्टर बाजार समिति से रैक पॉइंट जाने के दौरान अनियंत्रित होकर अर्ध निर्मित पाया में जा कर टकरा गया.
जिससे और ही अफरा-तफरी मच गया घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसके कारण अवध आसाम एक्सप्रेस को आउटर पर रोका गया। किसी तरह से फाटक पर कार्यरत रेल कर्मियों के द्वारा मैनुअली फाटक को बंद किया गया। जिसके उपरांत अवध असम ट्रेन को नवगछिया स्टेशन गया वही इस जाम के.
fकारण नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भारत भूषण ने नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष को जाम की सूचना दिया जिसके बाद वहां पर नवगछिया जीआरपी पुलिस पहुंचकर जाम को नियंत्रण कर वाहनों को अपने लाइन में चलने का निर्देश दिया जिसके बाद धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ।