- लिये गए कई निर्णय
नवगछिया – अंगिका साहित्य विकास समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक डॉ रमेश आत्मविश्वास की अध्यक्षता में रविवार को समिति कार्यालय में हुई. जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए जिसमें कोरोना-काल को निर्णय लिया गया कि अंगिका दिवस समारोह का आयोजन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के कार्यालय-परिसर में किया जाय. समारोह में 10 कवि/कवयित्रियों को सम्मानित किया जायेगा. अंगिकाँऽचल पत्रिका का प्रकाशन अंगिका दिवस समारोह – विशेषांक के रूप में किया जायेगा.
यह समारोह समिति के संस्थापक डॉ रमेश आत्म- विश्वास के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है. यह समिति का स्थापना दिवस भी है. यह भी निर्णय लिया गया कि पत्रिका के सम्पादक – मण्डल में सक्रिय एवं वैज्ञानिक वर्तनी के प्रशिक्षित साहित्यकारों को शामिल किया जाय. इस बैठक में डॉ रमेश आत्मविश्वास,डॉ ब्रह्मदेव ब्रह्म, कवि श्रवण बिहारी, अनिल कुमार बेकार, राजेन्द्र प्रसाद रवि, भोला कुमार बागवानी, रत्नेश शर्मा अंजन, मनोज कुमार अलालपुर, डा मुकेश चन्द्र शर्मा,हरि प्रमोद शर्मा, उमेश मोहन शर्मा, मधुर मिलन नायक, रामानन्द गुप्त आदि उपस्थित हुए.