

नवगछिया : नवगछिया के एनएच 31 पर होली पर्व के दौरान एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिंद्रा थार गाड़ी अनियंत्रित होकर एसपी आवास की बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गई। गाड़ी में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए, हालांकि जानकारी के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में धुत पाए गए हैं । घटना आज शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे की है। एक महिंद्रा थार की तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने नवगछिया बस स्टैंड बंधु होटल के सामने हाई वे सड़क से उतरकर लगभग 30 फीट लोहे की बेरोकेटिंग को तोड़ा, फिर सीमांकन गड्ढे को पार कर सर्विस रोड से होते हुए एसपी आवास की बाउंड्री को तोड़ते हुए करीब 6 से 8 फीट अंदर घुस गई।

गाड़ी चला रहे युवक की पहचान गुड्डू कुमार पिता- गोवर्द्धन प्रसाद साह (वीरू साह) और उनके साथ बैठे युवक की पहचान रोशन कुमार पिता- बुच्ची साह के रूप में हुई है, दोनों नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर के निवासी हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में दोनों युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने गाड़ी को क्रेन से बाहर निकाला और दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी इतनी तेज गति से चल रही थी कि वह सड़क पार कर करीब 60 से 70 फीट अंदर चली गई। शुक्र था कि गाड़ी महिंद्रा थार थी, जिससे दोनों एयरबैग खुल गए और दोनों युवक किसी बड़े हादसे से बच गए। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें कि नवगछिया एसपी ने होली के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

वही दूरभाष पर नवगछिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना हुई है इस संदर्भ में जांच की जा रही है ।

