15 जनवरी तक 19 लाख रोजगार के लिए रोडमैप जारी करें एनडीए सरकार – सुधीर
नवगछिया – आनंद विवाह भवन नवगछिया में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) की जिला संयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रोजागर के लिए आंदोलन तेज करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.
.बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव कॉ सुधीर कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आज देश सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. पिछले सात वर्षों में मोदी सरकार जनता के लिए तबाही ही लेकर आयी है. कोरोना की आड़ में मजदूरों के अधिकारों को खत्म किया गया है.
संबोधन में सुधीर कुमार ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से काबिज नीतीश नीत एनडीए सरकार ने बिहार में एक भी कल कारखानों को नही लगाया और बिहार के हज़ारो नौजवानों को पलायन पर मजबूर किया है. इस अपमान और गद्दारी का बदला लिया जायेगा. अगर एनडीए सरकार 15 जनवरी तक 19 लाख रोजगार के लिए मुकम्मल रोडमैप जारी नही करती है तो आगामी बजट सत्र में हजारों बेरोजगार नौजवानों के साथ विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय राज्य सचिव सुधीर कुमार, राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, विष्णु कुमार, मिथुन कुमार, राजेश कुमार, प्रशांत कुमार, विनोद कुमार ,विकास कुमार आदि मौजूद थे.