नवगछिया के बाल भारती विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसंत फुहार का उद्घटान किया है. कवि सम्मेलन के मंच का उद्घाटन नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज, नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी, महिला जागृति शाखा की सपना चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, शहर के प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, डॉ बीपी सिंह, मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया के अध्यक्ष पारस खेमका, उद्घोषक रमेश चौधरी आदि अन्य ने दीप प्रज्ववलित कर किया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हास्यपूर्ण अंदाज में लोगों को शराब से परहेज करने की अपील की. उन्होंने पुलिस पर कविताओं के माध्यम से किये गए कटाक्ष का स्वागत भी हास्य के अंदाज में ही किया. कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे डॉ कमलेश बसंत ने कहा ने कहा कि आज कवियों का सौभग्य है कि जो पुलिस किसी की नहीं सुनती है, वह आज कविता सुन रही है. देश के विभिन्न हिस्से से आये भिन्न भिन्न विधाओं के कवियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कवियों ने कभी लोगों को हंसाया, गुदगुदाया तो कभी वीर रस के माध्यम से लोगों को भारत माता का जयघोष करने को मजबूर दिया. श्रृंगार सर की अद्भुत प्रस्तुति ने श्रोताओं को रूहानी एहसास कराया. कवियों में सोनी चैनल के लाफ्टर चेलेंज 2022 के फाइनलिस्ट हिमांशु बवंडर, हास्य रस (उज्जैन) एवं फेम कॉमेडियन राधेश्याम भारती, मंच संचालक डॉ कमलेश “वसंत” (तिजारा, राजस्थान), मध्यप्रेदश एवं प्रख्यात मिश्रा, विख्यात मिश्रा (लखनऊ), योगिता चौहान, श्रृंगार रस (आगरा) एवं पैरोडी के रामबाबू सिकारवर (धौलपुर, राजस्थान) आदि कवियों ने शिरकत किया. आयोजन में नवगछिया शाखा के अध्यक्ष पारस खेमका, सचिव राज चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल यादुका, सक्रिय सदस्य गोविंद केडिया, संदीप सर्राफ, सुनील वर्मा, विक्की केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक विकास चिरानियां, सह संयोजक वरुण केजरीवाल, चेतन मुनका एवं पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा समेत अन्य भी मौजूद थे.