नवगछिया – स्वतंत्रता दिवस के सफल और नुयमनुकूल आयोजन को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर बताया गया कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है.
इसलिए किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नहीं किया जाएगा. संबंधित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में कुर्सियों को लगवाने और प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर अलग-अलग लोगों को अलग-अलग कार्य के लिए जिम्मेदारी भी दी गई.
विभिन्न संस्थानों में झंडोतोलन के समय को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार, काराधीक्षक तारीक आलम, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, गौशाला सचिव रामप्रकाश रूंगटा, जीबी कॉलेज के.
प्राचार्य शिवशंकर मंडल, बनारसीलाल सर्राफ के प्राचार्य मो नईमउद्दीन, बाल भारती के प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरालीलाल पंसारी, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद आरके साहू समेत अन्य भी मौजूद थे.