नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय रोड हरनाथचक में क्रिएटिव होम डेकोर का भव्य उद्घाटन नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने फीता काटकर किया . वही मौके पर श्री मंडल ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में नए डिज़ाइन के घरों की सजावट हेतु दुकान की अति आवश्यकता थी जिस तरह दुकान खुला है इससे आम लोग भी अपने घरों को काफी आकर्षक और सुंदर सजावट के साथ तैयार कर सकेंगे घरों व ऑफिस व दुकानों के लिए यह वरदान साबित होगा .
मौके पर दुकान के संचालक ने बताया कि उनके दुकान में काफी सस्ते मूल्य पर एक से बढ़कर एक 2D 3D 4D 5D हर तरह के वॉलपेपर उपलब्ध है जो लोग रंग रोहण से अपना घर तैयार करते हैं और दो-तीन साल में रंग पेंट उतर जाता है वहीं इस वॉलपेपर को अपने पसंद से लगवा है जिसमें 7 वर्ष तक कहीं कुछ नहीं होता है ना ही इसका रंग जाता है और ना ही यह उखड़ता है यहां तक कि यह भी पता नहीं चलता है कि किस तरह चिपकाया गया है ।
क्रिएटिव होम डेकोर के खुलने से आसपास के लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है हर तरह के लोग दुकान पहुंच कर वॉलपेपर देखकर लगवाने की तैयारी में है ।