नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की गौशाला निवासी नीरो मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत बिजली के करंट के लगने से हो गई है. करंट लगने से युवक की मौत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मिल्की गोशाला स्थित घर जाने वाला रास्ता कच्ची सड़क है. बारिश होने के कारण वहां पर जल जमाव हो गया हैं और कीचड़ मय सड़क है.
उक्त सड़क में ही बिजली का ताड़ गिर गया था. जिसके कारण कीचड़ में करंट प्रवाहित हो रही थी. गुरुवार को अंकित उसी होकर घर जा रहा था जिसक कारण वह जमीन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया.
जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि युवक के पिता निरो मंडल मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में बिजली का काम करते हैं. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. युवक अपने दो भाइयों में छोटा था. वह जीबी कॉलेज नवगछिया में बीए पार्ट वन का छात्र था.