भागलपुर जिले में लगातार कोरोना का बम फटते जा रहा है कोरोना काल में भागलपुर जिले के मायागंज की भी स्थिति अच्छी नहीं है मायागंज अस्पताल खुद आईसीयू में भर्ती है ।
बताते चलें कि नवगछिया में 300 से अधिक मामले आने के बावजूद लॉकडाउन में भी लोगों के द्वारा खुलेआम लॉक डाउन का धज्जी उड़ाया जाता है हालांकि बुधवार को नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा फिल्मी एक्शन में आकर जहां लाठी-डंडे चलाकर दुकान को बंद करवा बाजार को पूर्णतया शांत कर दिया लेकिन संध्या होते ही बाजार फिर से गुलजार हो गया कुछ घंटों के बाद पुनः नवगछिया थाने की पुलिस पहुंची तो बाजार शांत हुआ ।
एक कपड़ा व्यवसाई ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बाजार में अनावश्यक रूप से दुकानें खुल रही है इसका सबसे बड़ा कारण प्रतिस्पर्धा है उसने बताया कि नवगछिया बाजार की कई कपड़े व्यवसाई जो बाजार के सुप्रसिद्ध हैं वह लॉक डाउन का सरेआम उल्लंघन कर दुकान खोलते हैं या चोरी छिपे रोज लाखों का माल बेच लेते हैं यही दृश्य जब सामने वाले दूसरे दुकानदार देखते हैं तो उन्हें खुद का रोना आता है इसी प्रतिस्पर्धा में वह भी दुकान खोलते हैं चोरी छुपे ही एक दो ग्राहक उनके पास पहुंचते हैं हालांकि उनका दुकान बाहरी क्षेत्र में है बाहर माल लगाने से ही लोग ग्राहक दुकान में आते हैं, उनके परिवार के लोग व उनकी पत्नी मना करती है लेकिन इसके बावजूद भी वह प्रतिस्पर्धा में दुकान खोल कर सामान की बिक्री करते हैं ।
बाबत पूछे जाने पर नवगछिया की कपड़ा व्यवसाई ने बताया कि नवगछिया के बहुचर्चित दुकानों में धड़ल्ले से बिक्री होने से उनके ग्राहक भी उनके पास पहुंच जाते हैं उनकी स्थिति अच्छी नहीं है वर्तमान में धंधा चौपट होने से खाने के लाले पड़ गए हैं मजबूरन दुकान खोलना पड़ रहा है।
एक पान दुकानदार ने कहा कि सरकारी नियमानुसार दुकान को बंद रखना है लेकिन ग्राहक मोबाइल से फोन करके बुलाते हैं और पान की खिल्ली और गुटका इत्यादि की खरीदारी करते हैं परिवार में रोटी दाल के लिए ही सही, दुकान खोल कर सामान देना पड़ता है हालांकि दुकान खोलते समय, समान निकालते समय एक ध्यान सड़क पर घूम रही रही पुलिस पर रहती है ।
समाजसेवियों ने कहा कि लोगों को समझदारी की है जरूरत
नवगछिया के कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा कि बाजार के दुकानदार हैं जिन्हें खुद सोचना चाहिए बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जहां के लोग बीमार हैं लेकिन फिर भी वह जीविकोपार्जन के लिए दुकान खोलते हैं सबसे ज्यादा दुकानों से ही संक्रमण फैलती जा रही है जिसके कारण नवगछिया की घनी आबादी कोरोना के चपेट में आने को तैयार है एक बड़ा बम विस्फोट हो सकता है ।