नवगछिया शहर में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन नवगछिया बाजार क्षेत्र में अभी भी लोग पूरी तरह से कोरोना के खतरे को भाँप नहीं रहे हैं। शनिवार की संध्या भी बाजार में खचाखच भीड़ रही और आधे से ज्यादा बिना मास्क के दिखाई दे रहे थे। पूछे जाने पर एक व्यक्ति ने कहा कि मास्क लगाना जरूरी है यह जानते हैं लेकिन क्या करें भूल जाते हैं। भीड़ लगने वाली दुकानों पर भी दुकानदार अपने व्यवसाय में व्यस्त दिखे। बहुत कम समझदार दुकानदार ही मास्क में नजर आये।
एक तरफ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही वहीं लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। इसलिए भी लोग बिना रोक-टोक, बिना मास्क पहने और बिना दूरी बनाये बाजार में घूम रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछली बार शहर में अनेक स्थानों को सील किया गया था और बाज़ार को बन्द करने की स्थिति आ गयी थी।
जी एस न्यूज़ की आप सभी लोगों से अपील है कि बिना डबल लेयर मास्क पहने बाहर नहीं निकलें। सोशल डिस्टेनसिंग/ उचित दूरी रखने के नियम का पालन करें।
दोनों डोज वैक्सीन उचित समय के अंतराल पर अवश्य लें।
अभी बचाव ही प्रमुख चिकित्सा है।