0
(0)

गोपालपुर – भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतगर्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी शिल्पी कुमारी और पड़ोसी बिहार पुलिसकर्मी प्रमोद मंडल के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सिंटू मंडल का शव मृतिका महिला के घर के शौचालय से बरामद किया गया. दोनों की हत्या गोली मार कर की गयी है. प्रथम दृष्टया शवों के देखने से प्रतीत होता है कि महिला की हत्या शौचालय में ही कर दी गयी होगी और पास में ही कहीं पर युवक की हत्या कर उसके शव को भी शौचालय में ही रख दिया गया होगा. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन खोखा और दो गोली का आग्र भाग, एक जिंदा गोली बरामद किया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंसेक्टर भरत भूषण, थनाध्यक्ष इंसेक्टर श्रीकांत भारती व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने घटना की छानबीन की है. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्यों को इकठ्ठा किया है. दोपहर बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिये अनुमंडल अस्पताल भेजा. दोनों के पंचनामे में पुलिस ने चिकित्सकों से मृत्यु से संदर्भित जानकारी की पांच बिंदुओं में मांग की थी. इसलिये स्थिति को संवेदनशील देखते हुए दोनों शवों को नवगछिया अनुमंडल से पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया. देर शाम पुलिस दोनों शवों को लेकर भागलपुर के लिये रवाना हो चुकी थी. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया बताया जा रहा है लेकिन पुलिस और मृतकों के परिजन कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.

मृतका का पति बीएसएफ जवान सुबोध मंडल में गुजरात अहमदाबाद में कार्यरत हैं. वर्तमान में भी उनके ड्यूटी पर ही है. जबकि उसके माता, पिता, पत्नी और बच्चे अभिया गांव में ही रहते हैं. इधर मृतक के पिता प्रमोद मंडल बांका जिला पुलिस में कार्यरत हैं. मृतका के ससुर व बीएसएफ जवान सुबोध मंडल के पिता अभिमन्यु मंडल का कहना है कि सुबह जब वे लोग जगे तो सबसे पहले उनकी पत्नी शौचालय के पास गई तो शौचालय को अंदर से बंद पाया. फिर शौचालय की कुंडी को तोड़ कर देखा तो दोनों का शव वहां पर पड़ा था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस और कई बुद्धिजीवी ग्रामीणों को दी गई. चर्चा में यह बात भी आ रही है कि पिछले दिनों प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद भी होता रहता था. महिला शिल्पी का एक हफ्ता पूर्व प्रसव हुआ था और उसने एक पुत्र को जन्म दिया था. पुत्र के जन्म के 6 दिन के बाद धूमधाम से सेलिब्रेशन भी किया गया था आसपास के लोगों को खोज भी किया गया था. शिल्पी कुमारी की सबसे बड़ी लड़की 6 वर्ष की इशानी, दूसरी बच्ची नन्ही चार वर्ष की है. दुधमुंहा बच्चा आठ दिन का है. इधर पुलिस कर्मी प्रमोद मंडल के मृतक पुत्र राहुल कुमार उर्फ सिंटू मंडल के बारे में जानकारी देते हुए उनके परिजनों ने कहा कि उसने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और इन दिनों गांव में ही रह कर दौड़-धूप और परीक्षा की तैयारी करता था.

मृत राहुल के पिता प्रमोद मंडल व अन्य परिजनों ने कहा कि तीन बजे उनलोगों ने तीन गोली चलने की आवाज सुनी थी. रात में उनलोगों ने सोचा पटाखे की आवाज होगी. सुबह देखा तो अभिमन्यु मंडल के शौचालय में उसके बेटे की लाश उक्त महिला के साथ पड़ी थी. मृतक राहुल के परिजनों का कहना है कि शौचालय कब बंद था यह किसी ने नहीं देखा है. राहुल के परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या कर शव को शौचालय के अंदर रख दिया गया है. फिर हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिये, शौचालय बंद होने की भ्रामक कहानी बनायी जा रही है. बहरहाल मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का है, पहले पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस कर रही है जांच जल्द होगा मामले का उद्भेदन

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस पहले यह पता लगाने का प्रयास कर रही है. स्थल पर फोरेंसिंक टीम को बुलाया गया है. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर छानबीन प्रारंभ कर चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो जाएगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: