

नवगछिया (14 मार्च 2025): नवगछिया थाना क्षेत्र में होली पर्व के अवसर पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना अध्यक्ष नवगछिया थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी उन्हें सूचना मिली कि विक्रमशील पहुँच पथ से सटे राजा सिंह के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दो व्यक्ति एक मकान से निकलकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता से पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 8mm के सात जिंदा कारतूस और 7.65mm के तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद नवगछिया थाना में इस मामले का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की सुरक्षा के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- मिथलेश कुमार (पिता: उमेश सिंह, निवासी: मददपुर, थाना नवगछिया, जिला-भागलपुर)
- कार्तिक कुमार (पिता: उमेश ठाकुर, निवासी: श्रीपुर, थाना नवगछिया, जिला-भागलपुर)
बरामदगी:
- एक देशी कट्टा
- एक देशी पिस्टल
- दो पिस्टल मैगजीन
- 8mm के सात जिंदा कारतूस
- 7.65mm के तीन जिंदा कारतूस
