नवगछिया – जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में 30 जूलाई को दिन के 11 बजे आयोजित होने वाले युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट के अनुसार वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के उत्थान और युवाओं के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना है. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. नवगछिया संगठन के सैकड़ों युवा जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी , राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर सम्मेलन को लाईव देखा जा सकता है. बैठक में भागलपुर के पूर्व जदयू जिला प्रवक्ता दिवाकर भारद्वाज, युवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष विनीत कुमार, जिला महासचिव चंद्रशेखर मंडल व साजन कुमार, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला सचिव त्रिदेव कुमार, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल, अक्षय कुमार और अन्य मौजूद थे.
- टिकाऊ खेती खुशहाल किसान’ विषय पर जदयू का वर्चुअल सम्मेलन*
जनता दल यूनाइटेड पार्टी विभिन्न मुद्दों पर अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रही है. इस कड़ी में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर 4 जूलाई को दिन के 11 बजे “टिकाऊ खेती और खुशहाल किसान” विषय पर राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इस वर्चुअल सम्मेलन का मकसद किसानों को वर्तमान चुनौतियों के बीच अधिक समर्थ और खुशहाल बनाने तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है. वर्चुअल सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कई कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, सभी जिलाध्यक्ष, सभी मुख्य जिला प्रवक्ता, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष जूम एप्प के माध्यम से सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर सम्मेलन को लाईव देखा जा सकता है.