अपने दिवंगत पिता ( पूर्व राजद नेता विनोद यादव) के सपनों को पूरा करने के लिए डॉक्टर करण राज ने अपना नर्सिंग होम विनोद नर्सिंग होम नवगछिया के बंधु होटल NH31 नवगछिया बस स्टैंड में शुभारंभ किया । वहीं उद्घाटन के मौके पर डॉ करण राज ने कहा कि उनके पिता विनोद यादव का एक बड़ा सपना था की उनका पुत्र डॉक्टर बने और नवगछिया की धरती पर अपना नर्सिंग होम खोलकर लोगों की सेवा करें । इसीलिए उन्होंने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए विनोद नर्सिंग होम का उद्घाटन किया मौके पर डॉ० करण राज ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को हाइपरटेंशन व शुगर से बचना चाहिए इसका सबसे आसान सरल उपाय है कि लोग अपने खानपान में संयम बरतें शुद्धता रखें इसके अलावा नियमित रूप से व्यायाम करें . एक्सरसाइज ना सिर्फ हमें तंदुरुस्त रखता है बल्कि हमें स्फूर्ति भी देता है. वही मौके पर डॉ करण राज के भाई सह नवगछिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन ने बताया कि पिता का सपना पूरा करने के लिए उनके बड़े भाई द्वारा नर्सिंग होम खोला गया है । क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि वह क्लीनिक में आकर डॉक्टर साहब से जरूर मिले, परामर्श लें . उनके पिता ने जो एक सपना देखा था वह आज पूरा होते दिख रहा हैं । वही उद्घाटन के मौके पर कई बुद्धिजीवी व राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोग उपस्थित थे सभी ने डॉक्टर करण राज और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी है ।