- शहर की सड़कों जमा होती है लोगों की भीड़, लगता है जाम
नवगछिया : नवगछिया में एक तरफ जहां कोरोना के मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद भी शहर में सरकार के द्वारा लोकडॉन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ शहर की सड़कों पर जमा हो जाती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. शहर में खुलेआम ठेले पर चाट पानी पूरी गुल्फी की दुकानें भी खुल जाती है. इसके अलावा आवश्यक सेवा के दुकान के अलावे अन्य दुकानें जाती है. शहर में दुकान के खुले रहने के करण ही शहर में लोगों की भीड़ जमा हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है. इधर पकरा पशु हाट में भी रविवार को लोगो की भीड़ लगी हुई थी.
देर शाम पुलिस ने कई दुकानदारों को चेताया, कहा अनाधिकृत रूप से न खोलें दुकानें
देर शाम नवगछिया पुलिस ने शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि आएंगे अगर उनकी दुकानें खुली नहीं तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर ही पुलिस पदाधिकारी ने कई अनाधिकृत दुकानों की फोटोग्राफी भी की और तत्काल दुकानों को बंद भी कराया. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि दुकानदार अपनी जिम्मेदारी को समझें और दुकानों को बंद रखे हैं नहीं तो उन पर कार्रवाई संभव है.