

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर आगामी 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है। इसकी पूरी व्यवस्था अधिकृत एजेंसी “सामा” द्वारा किया जाएगा ।राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय कृत बैंकों, बीएसएनएल, बिजली विभाग, श्रम विभाग एवं वित्त विभाग से संबंधित वादों का निपटारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौते के आधार पर किया जाएगा ।जिसको लेकर उपरोक्त सभी विभागों से आगामी 26 नवंबर तक मामलों की सूची मांगी गई है ।आगामी 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की जाएगी। इस संबंध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में खासकर बैंकों के ऋण धारक
