राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास झा एवं विद्यालय संचालन समिति के सचिव अमर कुमार, प्रधानाचार्य बलराम रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बाल-विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा का विरोध करने तथा इन सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए अपने परिवार एवं समाज को जागृत करने की चर्चा की गई। बेटियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से पास होने के बाद आगे की शिक्षा जारी रखने और नये समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने लिए जागरूक किया गया।
विश्वास झा ने बताया कि बेटियों में आत्म विश्वास पैदा करने के लिए हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाना चाहिए। वहीं प्राचार्य बलराम रजक ने बाल-विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा के उन्मूलन समसामयिक एवं विशेष रूप से बेटियों के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस सत्र वर्ग षष्ठ में अभी भी प्रवेश जारी है। कार्यक्रम में विद्यालय के वार्डेन सह शिक्षिका जूली कुमारी, अंशकालिक शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षकों में सुमित कुमार, त्रिपुरारी कुमार राय, मुकेश कुमार, उज्जवल कुमार, बाबुल कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार मिश्रा मौजूद थे।