नवगछिया : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है. देर शाम जहां नवगछिया एसपी के नेतृत्व में कटिहार सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान स्टेटिक सर्वलेन्स टीम के द्वारा सीमावर्ती जिले से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की गई. इसके बाद तेतरी में भी एसपी के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई. इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौजूद थे.
वहीं चुनाव को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी नवगछिया पहुच चुकी है. रविवार की सुबह पैरा मेलेट्री फोर्स की तीनों कंपनी को भवानीपुर, झंडापुर एवं नवगछिया में ठहराया गया. पैरा मेलेट्री के आवगन के साथ ही इलाके में फोर्स की गतिविधि शुरू कर दी गई है.
रविवार की देर शाम एसपी के निर्देश चुनाव के मद्देनजर नवगछिया, गोपालपुर एवं रंगरा में पैरा मेलेट्री फोर्स के द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया. नवगछिया टॉउन क्षेत्र में नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पैरा मेलेट्री फोर्स ने फ्लेग मार्च किया. इस दौरान शहर के गोशाला रोड, मेन रोड, गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड एवं मक्खाताकिया में फ्लेग मार्च किया.