नवगछिया : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस जिले में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गई सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जिले में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मतदातओं को डराने धमकाने एवं प्रलोभन देने वाले दबंगों पर पुलिस स्तर से निगरानी की जा रही है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर लगातार विधि व्यवस्था एवं तैयारी की मोनेटरिंग कर रही है.
एसपी ने कहा कि चुनाव को पुलिस हर गतिविधियों पर निगरानी कर रही है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो इसको लेकर थानाध्यक्ष को गश्ती तेज कर देने का निर्देश दिया गया. कहीं पर घटना होने की स्थिति में घटना स्थल पर तत्काल सीनियर पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है. जिसके कारण घटना होने के तत्काल बाद पुलिस घटना का उद्भेदन भी कर रही है अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. हर बूथ पर पैरा मेलेट्री फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे.
एसपी ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला पांच सीमावर्ती जिलों से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही जिले का अधिकांश एरिया दियारा इलका है. सीमावर्ती जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ हम लोगों की बैठक हो गई है. सीमावर्ती क्षेत्र में दोनो जिलों की पुलिस टीम के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जिले में चुनाव को लेकर 20 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग अभियान में अबतक तीन लाख 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
चुनाव के दौरान शराब एवं पैसे को लेकर भी निगरानी की जा रही है. इसको लेकर स्टेटिक सर्वलेन्स टीम, दो एडिसनल टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड की टीम निगरानी कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि अगर कोई मतदाता को डराते धमकते है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने लोगो से डराने धमकाने वालो के संदर्भ में पुलिस पदाधिकारी को सूचना देने की अपील की है. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है .