नवगछिया के गोपाल गौशाला में रविवार को एनडीए की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल और संचालन जदयू के गोपालपुर विधानसभा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अशोक दादा ने किया. बैठक में गोपालपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कहा कि हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है.
वर्ष 2005 से ही गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की गौरवमई जनता ने हमें लगातार तीन बार सेवा करने का मौका दिया। 2005 के पहले पूरा क्षेत्र अस्त व्यस्त था। सड़क, बिजली,पूल-पूलिया, विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जनता परेशान थी। हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है। इस बार बचे हुए कामों को पूरा करने के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की हर संभव कोशिश करूंगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है. हम दोनों ही विधानसभा में जीत दर्ज करेंगे.
वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि भय बनाम भरोसे की लड़ाई में जनता नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेन्द्र यादव, श्री किशोर झा, बुलंजी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, महिला सेल की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शाहिद राजा, महादलित के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल दास, उमेशचंद्र पटेल, ज्ञानसक सिंह, मीडिया सेल सह संयोजक प्रिंस पटेल, हिमांशु भगत, फैयाज राणा, नीतीश निराला समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे.