नवगछिया- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे है। इसी कड़ी में गोपालपुर में महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालपुर पहुंचे।
रंगरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय भवानीपुर टोला गुमटी सं०-10 के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख रोजगार देंगे।
इसके साथ ही विभिन्न परीक्षा में लगने वाले शुल्क को खत्म करेंगे और परीक्षा में आने जाने के लिए मुफ्त व्यवस्था करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि नौकरी के बाद स्वास्थ्य और बच्चे की शिक्षा बेहतर हो सकेगी। जीविका दीदीयों के साथ-साथ आशा, ममता, आंगनबाड़ी कर्मी को नियमित किया जाएगा। तेजस्वी ने लोगों से राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार को जीत दिलाए जाने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि गोपालपुर से शैलेश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी खुद खड़े है ऐसा सोच कर भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करें।
अपनी रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास एक हेलीकॉप्टर हैं। जिससे मैं लगातार प्रचार कर रहा हूं। वहीं, बीजेपी और जेडीयू के पास कई हेलीकॉप्टर हैं। हम ठेठ बिहारी हैं, अकेले ही सब पर भारी हैं। सभा का संचालन जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, सीपीआई नेता महेश यादव सहित गठबंधन के सभी घटक के नेता मंच पर मौजूद रहे।