


नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर नेता प्रतिपक्ष व मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार ने कहा कि तेजस्वी जी के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने लंबी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और वे जनसेवा के प्रगति पथ पर वे निरंतर बढ़ते रहें. इसके लिये भी प्रार्थना की गयी.

संतोष कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम जो भी है उसे राजद के हरेक कार्यकर्ता संयम सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारेंगे. श्री यादव ने कहा कि राजद की राजनीति के परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जनसुविधा और जन उत्थान ही है और रहेंगे भी, अनुचित आतिशबाजी हर्ष फायरिंग प्रतिद्वंद्वियों अथवा समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि को किसी भी कीमत में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. एक सच्चा राजद कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए बना है और सेवा ही करेगा.

इस अवसर पर संतोष कुमार, निरंजन प्रसाद, सुभाष यादव, श्याम मुरारी, नवीन कुमार शर्मा, विजय कुमार पोद्दार, बादल कुमार, प्रवीण चौधरी, डॉ देवकीनंदन यादव, मुकेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, राजेश ठाकुर, अभ्यास हरिजन, मो जीशान, सीताराम शर्मा आदि अन्य भी थे.

