


नवगछिया पुलिस जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित होटल वैभव के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रदीप झा (50 वर्ष), जो वर्तमान में हाई लेवल जाहरवीर चौक के पास नक्षत्र होटल चलाते हैं, और उनकी पत्नी ममता झा (48 वर्ष) शामिल हैं।

ममता झा ने बताया कि वे अपने पति के साथ होली के दौरान दुर्गा मंदिर तेतरी से वापस अपने होटल जा रहे थे। तभी सड़क पर अचानक एक भैंस आ गई, जिससे उनकी बाइक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद परबत्ता थाना के एस आई शशि भूषण प्रसाद ने गश्ती वाहन से दोनों को होटल वैभव के पास से उठाकर अनुमंडीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।

