नवगछिया में बिहुला विषहरी पुजा की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर रविवार को श्री श्री 108 केंद्रीय मनसा विषहरी पूजा समिति, भागलपुर के अध्यक्ष भोला मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष स मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार,महामंत्री शशिशंकर राय ने नवगछिया में नवगछिया बिहुला विषहरी कमिटी के मुकेश राणा अजय कुशवाहा नरेश प्र साह सहित अन्य पुजा कमेटियों के साथ नवगछिया में होने वाले बिहुला विषहरी पुजा की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया जिसमें बताया गया कि बिहुला विषहरी की कहानी नवगछिया की जमी से जुड़ी है इसलिए नवगछिया में विभिन्न जगहों पर पुजा धूमधाम से मनाया जाता रहा है वही
पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण पुजा समारोह पुरी सादगी के साथ मनाया जा रहा था इसलिए इस वर्ष सभी जगहों पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुजा समारोह धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया गया है , अंग क्षेत्र का लोक आस्था का महापर्व कार नवगछिया उज्जैन नगर का विशेष महत्व है, पर्यटक स्थल के रूप में भारत सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है इसे जमीन पर उतारने की भी मांग सरकार से की गई, समिति के पदाधिकारी द्वारा कई स्थानों का दौरा किया गया एवं समस्याओं का संग्रह किया गया निराकरण के लिए जिला प्रशासन से केंद्रीय समिति मांग करेगी . इस बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने नवगछिया एस पी सुशांत कुमार सरोज को मंजूषा पेंटिंग से सम्मानित किया एवं उन्हें बिहुला विषहरी की पुजा की तैयारियां के बारे में विस्तार से बताया गया, आरक्षी अधीक्षक द्वारा भरपूर प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही गयी ।