नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अनुमंडल कार्यालय के सामने अपराधियों द्वारा की गई. स्कॉर्पियो लूट की घटना के मामले में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
प्राथमिक के पूर्णिया जिले के झाझा कोठी थाना क्षेत्र के हाठबाड़ी निवासी श्रीमंत कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दिलीप कुमार ने कहा कि लूट की अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
घटना के संदर्भ में पुलिस छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना सोमवार की सुबह की है लेकिन अपराधियों द्वारा स्कार्पियो चालक को पसराहा थाना में छोड़ा गया था. स्कार्पियो चालक पसराहा थाना गए थे. पसराहा पुलिस द्वारा संध्या समय इसकी सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना लूट का है पुलिस जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करेगी.
मालूम हो कि सोमवार की सुबह एनएच 31 पर स्विफ्ट डिजायर पर सवार चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने अपने को फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताकर स्कार्पियो चालक को बंधक बनाते हुए स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया था.