- शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की सराहना
नवगछिया : नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तत्वावधान में नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत के उत्तर पूरब टोला में वरिष्ठ नागरिक की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महासचिव परमेश्वर झा ने किया. बैठक के दौरान मंगलवार को हुए विधानसभा सभा चुनाव के मतदान के पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी पर प्रकाश डाला एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की सराहना की. परमेश्वर झा ने बैठक के दौरान कहा कि प्रजातांत्रिक देश के लिए मतदान आत्मा है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव एक अच्छे लोकतंत्र की कुंजी है. वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव के अवसर पर नवगछिया पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मोटरसाइकिल से भी पुलिस द्वारा निगरानी हो रही थी. पुलिस एवं प्रशासनिक ऑफिसर भी लगातार गतिविधि कर रहे थे. पुलिस प्रशासन के इस पहल से मतदातओं ने निर्भीक होकर मतदान किया. वरिष्ठ नागरिकों में खुशी का माहौल रहा पुलिस प्रशासन की काफी सराहना की धन्यवाद दिया. मौके पर नरेश प्रसाद सिंह, शंकर झा, इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता, खगेंद्र झा, सरयुग राय, कार्तिक झा, शंकर झा, आनंद कुमार, यदुवीर झा, मक्केश्वर नाथ सिंह, तारकेश्वर, महेंद्र साह, महेंद्र सिंह बादल, बाल कृष्ण कुमार, किशोर कुमार झा, सीताराम चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.