

नवगछिया की धार्मिक संस्था SHYAM दिवाने के द्वारा दिनाक:- 30/07/2020 गुरुवार संध्या 6:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक श्याम बाबा की कृपा से बाबा को रिझाने के लिए SHYAM दिवाने के फेसबुक पेज पे भव्य डिजिटल कीर्तन एवं नवगछिया में मंदिर के लिए लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है ।
उपरोक्त जानकारी SHYAM दिवाने (नवगछिया) के सदस्यो ने देते हुए बताया कि लाइव प्रोग्राम से बाबा को रिझाया जाएगा जिसमें विकाश अग्रहरी(कोलकता) , प्रीति सोनी(कोलकता) , संजय शर्मा(कोलकता) से अपने आवाज से सबका दिल जीतेंगे ।
वही इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए फेसबुक पेज SHYAM DEEWANE पर आकर श्याम भक्त आनंद उठा सकते हैं । लाइव जुरने के लिए ये लिंक पे क्लिक’ करे
https://www.facebook.com/shyamdeewanenna/
