


नवगछिया में आगामी 26 जून को सुप्रसिद्ध सुंदरम का एक सेलिब्रेशन हॉल का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह वर्तमान सुंदरम रेस्टॉरेंट के साथ जुड़ा हुआ हैं । वहीं इस बाबत सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि लगातार हमारा नवगछिया आगे बढ़ता जा रहा है और त्योहारों उत्सव पर लोग आनंद मनाने हेतु स्थल का चयन करने निकलते हैं और उन्हें मनपसंद व्यवस्था नहीं मिल पाती है जिसके कारण व अन्य शहर में जाकर अपने उत्सव मनाते हैं । इसको देखते हुए सुंदरम ने एक आधुनिक तकनीक से एक सेलिब्रेशन हॉल बनाया है जिसमें 3D पेंटिंग के अलावा सारी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं हैं ।


उद्घाटन 26 जून को किया जाएगा । वहीं उद्घाटन के बाद से सेलिब्रेशन हॉल में कई सुविधाएं होंगी जिनमें स्कैनर कोड काफी प्रमुख है QR CODE से सीधा ऑर्डर कर 10% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं वही सेलिब्रेशन हॉल में वेलकम ड्रिंक कंप्लीमेंट्री में है इसके अलावा डॉल्बी डिजिटल म्यूजिक, फ्लावर एवं बैलून डेकोरेशन की व्यवस्था उपलब्ध है ।

बताते चलें कि नवगछिया में इस तरह का पहला सेलिब्रेशन हॉल होगा जहां लोगों को पटना दिल्ली और कोलकाता जैसे हॉल का अनुभव होगा यह एक छोटे रूप में है लेकिन अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ सुसज्जित है ।

अग्रिम बुकिंग या किसी प्रकार जानकारी के लिए
8969339666

