


नवगछिया के अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल ने सभी राजस्व कर्मचारियों के बीच नए सिरे से राजस्व हलका का आवंटन किया है।

सीओ ने बताया कि अमित कुमार को जयपुर चूहर पूरब और जयपुर चूहर पश्चिम, भरत कुमार झा को रायपुर और भवानीपुर, रविशंकर कुमार को शहजादपुर, बैकठपुर दुधैला और नगरपारा उत्तर, सौरव गोस्वामी को सिंहपुर पूरब और सिंहपुर पश्चिम, जबकि धीरज कुमार को नगरपारा पूरब और नगरपारा दक्षिण हलका आवंटित किया गया है।
सीओ ने बताया कि भरत कुमार झा अपने कार्य के अतिरिक्त प्रभारी राजस्व अधिकारी का प्रभार भी संभालते रहेंगे।
