


नवगछिया। 03 जुलाई 2023 को नवगछिया थाना पुलिस ने रूंगटा हाई स्कूल के पास नौनियापट्टी, नवगछिया निवासी अजीत कुमार (पिता- सुनील साह) को उसकी गुमटी दुकान से 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में नवगछिया थाना कांड संख्या 228/23, धारा-8/20 बी/22बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कांड अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त श्रवण कुमार (पिता- प्रमोद कुमार), निवासी राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
