

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सोमवार शाम चमकी बुखार का एक नया मामला सामने आया है। रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला, हरनाथचक निवासी संजय साह की पंद्रह वर्षीय पुत्री पायल कुमारी को अचानक तेज बुखार और चमकी (दौरे) आने लगे। परिजनों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया।

अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने पायल का प्राथमिक उपचार किया। इलाज के दौरान बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु भागलपुर के जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, पायल को अचानक शाम में कमजोरी महसूस होने लगी थी और फिर उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ती चली गई। जानकारी के अनुसार, इन दिनों तेज गर्मी और उमस के कारण चमकी बुखार का खतरा बढ़ गया है।
चिकित्सकों ने बच्चों को तेज धूप से बचाने, उन्हें अधिक पानी पिलाने और हल्का भोजन देने की सलाह दी है ताकि वे इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि चमकी बुखार के लक्षण दिखते ही बिना देर किए नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं। समय पर इलाज से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
