नवगछिया। नवगछिया शहर में एक और बड़ा शोरूम खुलने जा रहा है। कल 7 जुलाई रविवार को गौशाला रोड में रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सामने KILLER के एक्सक्लूसिव स्टोर का भव्य उद्घाटन होगा।
संचालक शंकर लाल चिरानिया एवं पवन कुमार चिरनियाँ ने बताया कि KILLER के इस एक्सक्लूसिव शोरूम में कपड़ों की सभी रेंज और आकर्षक डिजाइनिंग के KILLER ब्रांड के कपड़े उपलब्ध होंगे। शोरूम का उद्घाटन दिन के 11 बजे किया जाएगा।