नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निपटाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता शशी भूषण कुमार, सभी अंचल के अंचलाधिकारी और सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गृह विभाग के भू समाधान पोर्टल में 1301 मामले दर्ज हैं, जिनमें से केवल 99 मामले निष्पादित किए गए हैं। ढोलबज्जा और नवगछिया थाने सबसे पिछड़े हुए हैं। ढोलबज्जा थाना में 23 और नवगछिया थाना में 27 मामले निष्पादित किए गए हैं। बिहपुर थाना में एक मामला संवेदनशील दिखाया गया, लेकिन जांच में पाया गया कि ऑपरेटर की गलती से ऐसा हुआ है और वह मामला संवेदनशील नहीं है।
मात्र एक 107 के मामले में भू समाधान पोर्टल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 107 और 144 के सभी मामले भू समाधान पोर्टल में दर्ज किए जाने चाहिए।