नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किये गए कोरोना जांच में सोमवार को कुल नौ कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में पांच महिलाएं और चार पुरुष है. संक्रमित लोगों में नवगछिया एसपी ऑफिस की एक महिला कर्मचारी, अनुमंडल अस्पताल का एक कर्मी, नवगछिया शहर की एक महिला, हरनाथचक का एक वृद्ध,
रंगरा चापर का एक युवक, कदवा की एक वृद्धा, राजेन्द्र कॉलोनी का एक व्यक्ति, गोपालपुर तिरासी का एक युवक और भवानीपुर गांव की एक महिला शामिल है. सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल से कोरोना किट दे कर होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गयी है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके सिन्हा ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आये परिजनों का भी कोरोना जांच किया जाएगा. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.