भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में बैठक कर यहां के पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीआईजी ने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिकता है और अपराध नियंत्रण के लिए सबसे जरूरी अनुसंधान की गुणवत्ता है. उन्होंने पुलिस कर्मियों को अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया तो दूसरी तरफ उन्होंने अभियुक्त की गिरफ्तारी की त्वरित कार्रवाई को अपराध नियंत्रण के लिए काफी महत्वपूर्ण बताते हुए फरारियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कहा कि किसी वारदात के बाद त्वरित रूप से गिरफ्तारी सुनिश्चित हो जाने से समाज में इसका अच्छा असर पड़ता है और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता है.
इसके लिए पुलिस सतत प्रयास रत है. उन्होंने कहा कि अभी सभी थानों को निर्देशित किया गया है. एक माह बाद सभी थानों की समीक्षा की जायेगी. किसी भी थाने से ज्यादा शिकायत आती है तो वे खुद जा कर थाने का निरीक्षण करेंगे और दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे. डीआईजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को जघन्य कांडों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक थानाध्यक्षों को सप्ताह में एक जघन्य कांड में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ पुलिसिंग के विभिन्न आयामों की चरचा की गयी और हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, अपहरण जैसे मामलों की वर्षवार समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और वैसे मामले जो साक्ष्य और अनुसंधान के आभाव में कांड लंबित है,
वैसे मामलों पर पुलिस पदाधकारियों को निर्णय लेने का निर्देश दिया गया. जबकि छोटे मामलों में भी त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीआईजी ने कहा कि शराब को लेकर जिले में एंटी लीकर टीम का गठन किया गया है. पुलिस शतत प्रयास कर रही है कि किसी भी सूरत में शराब की खरीद बिक्री न हो. नवगछिया न्यू पुलिस लाइन में डीआईजी के आगमन के साथ ही उन्हें गार्ड आफ ऑनर दे कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुनील पांडेय समेत जिले के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.
नो ओवरटेक जोन घोषित होने के बाद ओवरटेक न हो इसका ध्यान रखे पुलिस
विक्रमशिला सेतु और पथ पर जाम न लगे इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि जाम को लेकर जिले में नई व्यवस्था लागू की गयी है. इस क्षेत्र को नो ओवरटेक जोन घोषित किया गया है. ऐसे में ओवरटेक न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश पुलिस को दिया गया है और जो ओवरटेक करते हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मिल कर काम किया जा रहा है. आये दिन जो भी संसाधन की जरूरत होगी, उपलब्ध करवाया जायेगा.