नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार किये गए कोरोना जांच में नवगछिया शहर की एक 20 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवती की पहचान की गयी है. अस्पताल से कोरोना किट और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के बाद लड़की को होम आइसोलेशन पर भेजा गया है. जानकारी मिली है कि 18 जून को उक्त युवती परीक्षा देने पटना गयी थी, वहां से लौटने के बाद से वह बीमार हो गयी.
प्रारंभिक लक्षण सर्दी खांसी का था और बाद में बुखार आने लगा. सजे बाद अनुमंडल अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से किये गए कोरोना जांच में वह संक्रमित पायी गयी. हालांकि चिकित्सकों ने युवती की स्थिति को सामान्य बताया है. जबकि अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने युवती के परिजनों का कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है.
- परीक्षा देने गयी थी पटना, लौटने से बाद खराब हुई तबियत
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जानकारी मिली है कि फरवरी वर्ष 2022 में कोविड 19 का एक मामला सामने आया था, उसके बाद से शुक्रवार को ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि इनदिनों नवगछिया रेलवे स्टेशन और अनुमंडल अस्पताल में नियमित रूप से कोरोना जांच किया जा रहा है. रोजाना करीब 150 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.