नवगछिया – कोसी नदी की वेगवती धारा ने विगत दो दिनों में नवगछिया अनुमंडल में कोहराम मचा दिया है. खरीक के लोकमानपुर से लेकर रंगरा के जहांगीरपुर वैसी तक कोसी नदी तीव्र कटाव कर रही है. कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि देखते ही देखते तटों से सैकड़ों टन मिट्टी जलविलिन हो जा रही है.
लोकमानपुर में छः से सात घर कोसी कटाव में बह गए जबकि रंगरा के जहांगीरपुर वैसी में चार घरों के कोसी कटाव में बह जाने की सूचना है. ठाकुर जी कचहरी टोला और पुनमा प्रताप नगर के कोरचक्का में स्थिति भयावह है. यहां कटाव के मुहाने पर आ चुके लोग अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे हैं. दोनों जगहों पर सिर्फ दिन में बचाव कार्य किया जा रहा है जबकि ग्रामीण दिन रात कटाव निरोधी कार्य करने की मांग कर रहे हैं.