नवगछिया में पांच केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आठ मई को पांच केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसमें बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, जीबी कॉलेज नवगछिया, इंटरस्तरीय विद्यालय नवगछिया, बाल भारती विद्यालय नवगछिया में होगी। परीक्षा 12 बजे से दो बजे होगी।
सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न करने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र के आस पास धारा 144 लागू की गई हैं। दंडाधिकारी को आदेश दिया जाता हैं कि परीक्षा केंद्र पर केवल परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र देखकर ही अंदर जाने दे। परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज चारो ओर कोई भी परीक्षार्थी के सहयोगी नहीं रहेंगे। परीक्षार्थीयों के आलावा परीक्षा केंद्र से संबंधित विद्यालय में जहां पर नांमकन व फार्म भरने का कार्य चल रहा हैं। उन छात्रों पर धारा 144 लागू नहीं होगा। परीक्षा केंद्र के आस पास फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेगी।