

आगंतुक अनुमंडलवासियों को मिलेगा स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण
नवगछिया: अनुमंडल कार्यालय के समीप नगर परिषद् द्वारा निर्मित वॉकिंग ट्रैक सह पार्क का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद् की सभापति प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर नगर परिषद् के कई सम्मानित पार्षद, समाजसेवी और अन्य भी मौजूद थे।

पार्क का नाम ‘बिहुला पार्क’ रखा गया
नवगछिया के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को सम्मान देते हुए इस पार्क का नाम ‘बिहुला पार्क’ रखा गया है, जो कि नवगछिया की बेटी माता सती बिहुला के नाम पर रखा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने नगर परिषद् द्वारा कम समय में पार्क निर्माण के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह नगरवासियों के लिए एक बेहतरीन पहल है और उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस पार्क की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वास्थ्य और स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह स्थान पहले जलजमाव और कूड़े-कचरे से भरा रहता था, जिसे नगर परिषद् ने विकसित कर सुंदर पार्क और वॉकिंग ट्रैक का रूप दिया। अब यह क्षेत्र सुबह और शाम टहलने वालों के लिए आदर्श स्थान बन गया है।

सभापति की अपील
सभापति प्रीति कुमारी ने पार्क को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगरवासियों से सहयोग की अपील की। वहीं, सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि पार्क में कुल 18 कुर्सियां लगाई गई हैं और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद् द्वारा निभाई जाएगी।
शहर में एक और पार्क जल्द बनेगा
नगर परिषद् ने यह भी घोषणा की कि शहर में एक और नया पार्क गौपाल गौशाला पोखर के पास बनाया जाएगा, जिससे नगरवासियों को और अधिक हरियाली और मनोरंजन का स्थान मिलेगा। बिहुला पार्क का उद्घाटन नवगछिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शहरवासियों को एक सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करेगा।