


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित खरीक महाविद्यालय चौक निवासी मक्का व्यवसाई टेकनंदन साह के घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सपरिवार घर में सोए थे। अचानक देर रात करीब एक बजे मेरी बहु संगीता देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरी पत्नी बहु के कमरे की तरफ गया तो देखा कि चार लड़का है.

जैसे कि सभी को पकड़ने की कोशिश की तो तीन लड़का छत होकर घर के सामने लगे पाखर के वृक्ष के सहारे भागने में सफल रहा.किन्तु, मैं एक लड़का को पकड़ा तो उसने मुझे पटककर मेरे सीने में देशी कट्टा सटा दिया और कहा कि कुछ भी बोला तो जान मार देंगे. जिसके भय से मैं उसे भी छोड़ दिया. किन्तु, मैं उसे पहचान लिया जो पड़ोस के ही मो. शमशीर है। इस दौरान सभी चोरों ने मेरे बहु के गले से सोने का चेन, बकरी समेत अन्य समान चोरी कर ली और विरोध करने पर बहु एवं मेरे साथ मारपीट भी किया. इस संदर्भ में पीड़ित व्यवसाई ने खरीक थाना में आवेदन दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

