नवगछिया पीएचसी के स्तर से बुधवार को जमुनियां, ढोलबज्जा और सहूपरवत्ता में 340 लोगों का वैक्सिनेशन डॉ वरुण कुमार के देख रेख में किया गया है. जानकारी देते हुए वरुण कुमार ने कहा कि तीनों सेंटर पर वर्तमान में 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों या बिजुर्ग लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है जो भी इस आयु वर्ग के लोग वैक्सिनेशन करवाना चाहते हैं वे परवत्ता, जमुनियां और ढोलबज्जा सेंटर पर अपना आधार कार्ड और किसी चिकित्सक से अगर इलाज चल रहा हो तो प्रिस्क्रिप्शन लेकर चले आयें.
उनका इन सेंटरों पर आसानी से वैक्सीनेशन हो जाएगा. डॉ वरुण ने कहा कि वैसे लोग जो कोरोना नेशन का फर्स्ट डोज ले चुके हैं वे 28 से 42 दिन के अंदर अपना दूसरा डोज भी पीएचसी आ कर ले लें अन्यथा कोरोना वैक्सिनेशन का कोई मतलब नहीं रह जायेगा. डॉ वरुण ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सिनेशन करने के लिए आएं तो अपना आधार कार्ड और मास्क जरूर साथ रखें.
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है ऐसी स्थिति में लोग मास्क पहने और सोसल डिस्टेंसिंग का प्रयोग जरूर करें. अगर सर्दी खांसी बुखार हो या फिर सांस लेने में तकलीफ हो तो अस्पताल आकर कोरोना जांच अवश्य कर लें.