नवगछिया नगर परिषद ने सभी 28 वार्डों में मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग अभियान की शुरुआत की है। बरसात के मौसम में मच्छरों की बढ़ती संख्या और डेंगू जैसी बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी ने बताया कि हाल ही में 14 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी की गई है, जिसमें से प्रत्येक दो वार्डों के लिए एक मशीन उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से प्रतिदिन फॉगिंग की जाएगी। इसके साथ ही, गुरुवार की संध्या को जनक सिंह रोड समेत कई वार्डों में स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया। इस मौके पर सभापति प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव व कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।