- निर्वाचन आयोग ने अपने वेबसाइट पर जारी नक्शा के साथ जारी किया परिसिमन
- बदल गया मतदान का समीकरण
निर्वाचन आयोग द्वारा नवगछिया नगर पालिका क्षेत्र के नये परिसिमन की घोषणा कर दी है. नगर क्षेत्र को कुल 28 वार्ड क्षेत्रों में प्रोन्नत किया गया है. आयोजन ने अपने वेबसाइट पर क्षेत्र के नये परिसिमन के साथ साथ नवगछिया नगर पालिका का नक्शा भी जारी किया है. वार्ड नंबर एक तेतरी पंचायत का सीमा समाप्त होने के बाद से शुरू हो जायेगा.
आयोग ने नगर पालिका क्षेत्र के चारों तरफ भौगोलिक स्थिति को देखते हुए क्षेत्र का विस्तार किया है. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत में कुल 23 वार्ड क्षेत्र थे जबकि प्रोन्नति के बाद नवगछिया नगर पालिका में अब कुल पांच वार्ड क्षेत्र ज्यादा है. नये परिसिमन के बाद नगर क्षेत्र में वोटों के समीकरण में भी बदलाव हुआ है. जिससे नये पुराने सभी प्रकार के नेताओं की दिलच्सपी आये दिन होने वाले चुनाव को लेकर बढ़ गयी है.