


नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में युवाओं और बुजुर्गों के लिए अच्छी योजना चलायी जा रही है, जिसमें युवाओं को जिम और बुजुर्गों को टहलने के लिए ट्रैक बनाया जायेगा. नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि नवगछिया बाजार के इंटर हाई स्कूल और नवादा के पास मवि में ओपन जिम लगाया जायेगा. नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर के मैदान में युवाओं और बुजुर्गों के लिए सुबह-शाम में टहलने के लिए चारों तरफ ट्रैक बनाया जायेगा. युवाओं को देखते हुए ओपन जिम का कई बार प्रस्ताव आया था, इसीलिए दोनों जगह ओपन जिम लगाया जा रहा है.

