नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर दोनों के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया । वहीं “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का समापन भी हुआ, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले सभी वार्ड पार्षदों और नगर परिषद के सभपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर नगर के सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवगछिया नगर परिषद के बाल भारती विद्यालय और अन्य विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सदैव सजग रहें। कार्यक्रम में पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, अनूप भगत सहित अन्य पार्षद और विद्यालय के बाल भारती के प्रशासक डीपी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं मौके पर सभी ने एकजुटता से “स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर” के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।