नवगछिया – नवगछिया एनएच 31 टीओपी के पास एक ट्रक से चार टायर और डीजल चोरी करने के मामले में चालक के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भागलपुर के बबरगंज निवासी चालक मो दानिश के लिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. चालक ने बताया कि उनका कुल एक लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. चारो टायर नए थे और ट्रक में करीब 150 लीटर डीजल था. नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
एनएच 31 टीओपी के पास से टायर और डीजल चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 9, 2023Tags: Jauga hua nh