एक छत के नीचे रेस्टोरेंट के साथ रहने खाने की व्यवस्था
संचालक की माता शारदा देवी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
नवगछिया : नवगछिया nh31 मकनपुर चौक पर शुभम धर्मकांटा व शुभम वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के ठीक ऊपरी तल पर शुभम रेस्टोरेंट सह होटल का भव्य उद्घाटन किया गया । होटल व रेस्टॉरेंट का उद्घाटन फीता काटकर संचालक बुलबुल साह की माता शारदा देवी ने अपने हाथों से फीता काटकर किया । वही मौके पर उद्घाटन के बाद शारदा देवी ने कहा कि उनके पुत्र एवं पौत्र के द्वारा इस होटल व रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा । वे ईश्वर से प्रार्थना करती हैं की नित्य नए आयाम को छूते हुए बेहतर से बेहतर सुविधा देने का जरूर प्रयास करेंगे । वही मौके पर होटल के संचालक बुलबुल साह नें बताया कि उनके होटल में रहने खाने की उत्तम व्यवस्था है.
इसके अलावे स्थानीय व दूर के लोग आकर अपना उत्सव भी मना सकते हैं । शादी विवाह, रिंग शिरोमणि, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, ऑफिस मीटिंग सहित कई तरह के आयोजन किया जा सकते हैं । इस होटल को इस तरह बनाया गया है कि इसमें ग्लास मिरर है ताकि आप रेस्टोरेंट में बैठकर बाहरी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं । वहीं मौके पर संचालक के परिवार के सभी सदस्य के अलावे उनके पुत्र राजा कुमार शुभम कुमार एवं पवन कुमार उपस्थित थे । मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे सबों ने होटल के उद्घाटन पर संचालक और उनके परिवार को बधाई दी । वही मौके पर रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि रेस्टोरेंट की सुविधा सोमवार से शुरू हो जाएगी जहां इंडियन चाइनीज सहित कई तरह के वेज और नॉन वेज खाना उपलब्ध रहेगा । वही उद्घाटन के मौके पर कई लोग उपस्थित थे ।